Random Video

अब घर में बैठे युवाओं को रोजगार देगा स्टाम्प एवं पंजीयन विभाग

2020-10-07 11 Dailymotion

अब घर में बैठे युवाओं को रोजगार देगा स्टाम्प एवं पंजीयन विभाग
#ghar baithe yuvao ko milega #rojgar #panjiyan vibhag
बाराबंकी जनपद में पधारे उत्तर प्रदेश सरकार के स्टाम्प एवं पंजीयन शुल्क विभाग के स्वतन्त्र प्रभार मन्त्री रविन्द्र जायसवाल ने बताया कि अब जो रजिस्ट्री कार्यालय पर संपत्तियों की खरीद - फरोख्त में जो भीड़ लगती थी वह अब नही लगेगी । उत्तर प्रदेश सरकार ने पायलट प्रोजेक्ट के तहत बाराबंकी का चयन किया है जहाँ सम्पत्ति का विवरण , उस पर लगने वाला स्टाम्प आदि की जानकारी घर बैठे डिजिटल रूप में ले सकेंगे और अपनी रजिस्ट्री का समय भी आप ऑनलाइन ले सकेंगे जिससे आफिस में अनावश्यक भीड़ नही लगेगी और समय रहते काम हो जाएगा ।