इटावा जनपद में किन्नू फल अन्य प्रदेशों से जनपद में आता था जिसकी कीमत काफी हो जाती थी। वही किन्नू की फसल को लेकर किसानों ने अपने खेतों पर किन्नू के पेड़ लगाएं और किन्नू की फसल तैयार हो गई। इसी दौरान किन्नू की फसल बाजार में अच्छे दामों में बिक रही है। वही किन्नू की फसल से किसान काफी खुश होते हुए दिखाई दिए।