Random Video

11 वीं की छात्रा बनी एक दिन की शहर कोतवाल,शहर की अव्यवस्थाओं पर जताई नाराजगी

2020-11-21 14 Dailymotion

प्रदेश में बढ़ते महिला अपराधों पर लगाम लगाने को लेकर शासन के मिशन शक्ति के बाद आज अंतरराष्ट्रीय बाल दिवस पर बेटियों को एक दिन के लिए थानों की कमान सौपी है । महोबा जिले के सभी थानों में प्रभारी नियुक्त होने के बाद सदर कोतवाली में कोतवाल बनी छात्रा ने सीओ सिटी कालू सिंह के साथ थाना परिसर का भ्रमण किया ! साथ ही यातायात व बैक व्यवस्थाओं का जायजा लिया है । जिले के सभी थानों में एक दिन का प्रभारी बनने के बाद बेटियां काफी उत्साहित दिखाई दे रही है ।
महिलाओं और किशोरियों के मन से डर और झिझक दूर करने के लिए प्रदेश सरकार की इस अनोखी पहल का नजारा महोबा में भी देखने को मिला ! महोबा शहर कोतवाली में सीओ सिटी कालू सिंह के द्वारा जीजीआईसी में 11 वी की छात्रा यशस्वी तिवारी को थाना प्रभारी की बड़ी जिम्मेवारी मिली है । इंस्पेक्टर बनने के बाद सिर पर खाकी टोपी पहने एक दिन की शहर कोतवाल ने बखूबी अपनी जिम्मेवारी निभाते हुए महिला अपराधों पर अंकुश लगाए जाने को प्राथमिकता दी है । थाना परिसर का निरीक्षण करने के बाद एक दिन की इंस्पेक्टर यशस्वी तिवारी को शहर का भ्रमण करने के दौरान काफी अव्यवस्थाओं का सामना करना पड़ा है । नो एंट्री में छोटे बड़े वाहनों की आवाजाही पर नाराजगी जाहिर की है । चार पहिया वाहन चालक को डांटते हुए गाड़ी वापिस ले जाने की बात कही है । शहर की प्रमुख सड़को पर लापरवाही से खड़े वाहन स्वामियों को हिदायत दी । एक दिन की कोतवाली प्रभारी यशस्वी तिवारी ने बताया कि महिलाओं पर बढ़ते अपराध पर नियंत्रण रखना ही हमारी पहली प्राथमिकता है । महोबा शहर में स्काउट गाइड की छात्रा को एक दिन का शहर कोतवाल बनने के बाद सड़को पर यशस्वी को देखने के लोगो की भारी भीड़ एकजुट हो गयी । सीओ सिटी कालू सिंह ने बताया कि यूनिसेफ के निर्देश पर मिशन शक्ति के तहत इस बेटी को विश्व वाल दिवस के मौके पर शहर कोतवाल नियुक्त किया गया है ।