Random Video

मुस्लिम क्षेत्रों में पुलिस का फ्लेग मार्च, सौहार्द बिगाडऩे वालों पर नजर

2020-12-11 8 Dailymotion

 उज्जैन: चारधाम मंदिर से त्रिवेणी संग्रहालय तक स्मार्ट सिटी योजना में बनाए जाने वाले स्मार्ट रोड के लिए गुरुवार को प्रशासन और पुलिस ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की थी। उसके बाद शरारती तत्वों द्वारा भ्रामक जानकारी फैलाई जाने लगी थी। जिसको देखते हुए आज मुस्लिम क्षेत्र में पुलिस बल ने फ्लेग मार्च किया। वहीं सौहार्द बिगाडऩे वालों पर नजर रखी जा रही है। कल तकिया मस्जिद के बाहर अवैध अतिक्रमण को हटाए जाने के बाद शरारती तत्वों द्वारा आज शुक्रवार को धरना प्रदर्शन और ज्ञापन की जानकारी सोशल मीडिया पर फैलाई गई थी। जिसको लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्रसिंह ने धारा 144 का हवाला देते हुए धरना प्रदर्शन की अनुमति नहीं होने की बात कही थी। वहीं शहरकाजी ने भी वीडियो जारी कर इस तरह के प्रदर्शन को नकार दिया था। बावजूद इसके पुलिस सतर्कता बरत रही है। आज सुबह से ही तोपखाना, बेगमबाग, कोट मोहल्ला और आसपास के क्षेत्रों में पुलिस बल तैनात कर दिया गया था।