Random Video

गुंडे ने अपनी मामी के मकान पर किया था कब्जा, पुलिस ने हटाया

2020-12-30 5 Dailymotion

उज्जैन: शहर के हिस्ट्रीशीटर बदमाश मुकेश भदाले ने खुद की सगी मामी को भी नहीं छोड़ा। मामा की मौत के बाद गुंडे ने मामी के मकान पर १० साल से कब्जा कर रखा था। जिसे पुलिस ने हटा दिया है। प्रकाश में रहने वाली यशोदा जिनवाल के पति मनोहर की मौत १० साल पहले हुई थी। मनोहर आदतन अपराधी मुकेश भदाले का मामा था। मामा की मौत के बाद मुकेश ने मामी को घर से निकालकर उसके प्रकाश नगर स्थित मकान पर कब्जा कर लिया। चार दिन पहले पीड़ित महिला ने कलेक्टर से गुहार लगाई। जिसके बाद बुधवार शाम को नीलगंगा थाना पुलिस ने यशोदा को उसके मकान और दुकान का कब्जा दिलाया। पीडि़ता ने बताया कि उसका एक ही बेटा है। जिसे जान से मारने की धमकी के चलते वह इतने साल से किराए के मकान में रह रही है। वह पहले ढांचाभवन में रहती थी। वहां के मकान को बेचकर जो पैसा आया था वह भी मुकेश ने रख लिया था। इसके अलावा पति की बाईक भी उसके भाई ही चलाते है। जिसे भी दिलाने का पुलिस आश्वासन दिया है।