Random Video

कर्तनियाघाट में सरकार के गाइडलाइन की जमकर उड़ी धज्जियां

2021-01-02 11 Dailymotion

 पर्यटकों की जान जोखिम में ड़ाल कर वन निगम के ड़ीओ शफी अहमद की मौजूदगी में 14 लोगो को एक साथ बैठा कर कराया जाता रहा गेरुआ नदी में बोटिंग।* जंगल सफारी भी पर्यटकों को बड़ी संख्या में बैठा कर जिनान गाड़ी से घुमाया जा रहा था जब कि 4 लोगो की ही अनुमति है। दूर दराज से आये पर्यटकों को निराश हो हर वापस लौटना पड़ा कतर्निया घाट अंतर्गत घड़ियाल सेंटर पर एक बोट संचालित हैं और चार जिनान गाड़ी पर्यटकों को घुमाने के लिए है। 1 जनवरी को पर्यटकों का जमावड़ा हुआ तो वन निगम के कर्मचारी सरकार के गाइड लाइन को ताख पर रख कर एक जिनान गाड़ी में जंगल सफारी 10 लोगो को घुमाया गया और पर्यटकों का जान जोखिम में डाल कर 14 लोगो को एक साथ गेरुआ नदी में वोटिंग कराया गया गेरुआ नदी में ज्यादा पानी होने के साथ साथ बड़े बड़े घड़ियाल और मगरमच्छ भी रहते है नये वर्ष पर वन निगम के डीओ शफी अहमद की मौजूदगी में पर्यटको की जान जोखिम में डाल कर बोटिंग और जंगल सफारी करायी जा रही है। 6 लोगो की रसीद काट कर 14 लोगो से पैसा ले कर घुमाया जा रहा हैं।