Random Video

उज्जैन: कोविड में अस्थाई तोर पर रखे 12 नर्सिंग स्टाफ को बिना किसी कारण के निकाला

2021-01-06 0 Dailymotion

उज्जैन- कोविड में अस्थाई तोर पर रखे 12 नर्सिंग स्टाफ को बिना किसी कारण के निकाला, कोविड वार्ड के बाहर किया प्रदर्शन। सितंबर 2020 में उज्जैन के चरक भवन में बनाए गए कोविड वार्ड में अस्थाई तौर पर रखे गए नर्सिंग स्टाफ को 5 जनवरी को नोटिस देकर बिना किसी कारण से 12 नर्सिंग स्टाफ के लोगो को निकाल दिया गया, जिसका आज विरोध नर्सिंग स्टाफ ने चरक भवन कोविड वार्ड के नीचे प्रदर्शन किया व मांग की हमे सविंदा में विलय किया जाए। बाइट:- विष्णु व्यास नर्सिंग स्टाफ