Random Video

Indira Gandhi 35th Death Anniversary: जानें देश की पहली महिला PM के 5 ऐतिहासिक फैसलों के बारे में

2021-02-22 8 Dailymotion

Indira Gandhi 35th Death Anniversary: 'आयरन लेडी' (Iron Lady) कही जाने वाली भारत (India) की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) की आज 35वीं पुण्यतिथि (35th Death Anniversary) है. फौलादी इरादों और निडर फैसले लेने वाली इंदिरा गांधी की 31 अक्टूबर की सुबह उनके सिख बॉडीगार्ड्स ने हत्या कर दी थी. इंदिरा गांधी ने 1966 से 1977 के बीच लगातार तीन बार देश की बागडोर संभाली और उसके बाद 1980 में दोबारा इस पद पर पहुंचीं और 31 अक्टूबर 1984 को पद पर रहते हुए ही उनकी हत्या कर दी गई. इंदिरा गांधी को भारत का सबसे सफल और ताकतवर प्रधानमंत्री भी माना जाता है.