Random Video

Vijay Vallabh COVID care hospital Fire: आग लगने से 14 कोविड मरीजों की मौत

2021-04-23 26 Dailymotion

मुंबई, 23 अप्रैल। एक दुखद खबर महाराष्ट्र से है. यहां पालघर जिले के विरार में स्थित विजय वल्लभ अस्पताल में कल देर रात तीन बजे आग लग गई। जिससे 14 कोविड मरीजों की मौत हो गई है, इस बारे में जानकारी देते हुए डॉ. दिलीप शाह, जो कि विजय वल्लभ कोविड अस्पताल के अधिकारी हैं, ने कहा कि रात 3 बजे AC में से अचानक आग नीचे गिरी, जिसकी वजह से ICU में आग लगी और इस वजह से 14 मरीजों की मौत हो गई है, बाकी गंभीर मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया है और आग पर काबू पा लिया गया है। सीएम उद्धव ठाकरे ने घटना पर दुख जताते हुए जांच के आदेश दिए हैं।