Random Video

Madhya Pradesh: उज्जैन में आज और कल नहीं होगा टीकाकरण, देखें क्या है कारण

2021-07-12 134 Dailymotion

वैक्सीन की शार्टेज बनी हुई है, जिसके चलते टीकाकरण कार्य प्रभावित हो रहा है। जिला टीकाकरण विभाग के स्टॉक में कोविशील्ड का एक भी डोज उपलब्ध नहीं है और को-वैक्सीन के दो हजार डोज ही हैं। वैक्सीन की अगली खेप भी नहीं मिल पाई है। उज्जैन में 21 जून को हुए टीकाकरण महाअभियान में रिकाॅर्ड टीके लगाए जाने के बाद से वैक्सीन की शार्टेज बनी हुई है और वैक्सीनेशन व्यवस्था गड़बड़ा गई है।
#MadhyaPradesh #VaccineShortage