Random Video

VIDEO: संसद की कार्यवाही के बीच चूहा देख स्पीकर की निकली चीख, कुर्सी छोड़ भागे सांसद

2021-07-22 1,579 Dailymotion

अंडालूसिया, 22 जुलाई। चूहे दुनियाभर में पाए जाते हैं, घरों में इनकी मौजूदगी ना सिर्फ कीमती सामानों के लिए खतरनाक है बल्कि ये जानलेवा बीमारी को भी अपने साथ लाते हैं। सरकारी कार्यालयों में इन्हें देखा जाना आम बात है लेकिन किसी देश की संसद में अगर ये पहुंच जाएं तो वहां बैठे नेताओं की क्या प्रतिक्रिया होगी, इसका ताजा उदाहरण एक वीडियो के रूप में सामने आया है।