Random Video

पायरिया की वजह से खराब हो रहे दांतों और मसूड़ों को ऐसे बचाएं, जल्द मिलेगा आराम । Boldsky

2021-08-11 10 Dailymotion

Pyorrhea or periodontitis is a serious disease of the gums. In the absence of information, people do not treat it at the right time and its teeth have to suffer. According to the OramD website, there are many such bacteria in our teeth that gradually start to accumulate around the teeth. They get nutrition from the food we eat and they damage the gums and jaw bone. Because of this, the bone slowly starts to decompose. This condition is called pyuria. If it is not treated at the right time, then pyorrhea spreads rapidly and gradually the teeth start moving. After which there is a need to remove the teeth.

पायरिया या पेरियोडोंटाइटिस मसूड़ों की एक गंभीर बीमारी है. जानकारी के अभाव में लोग इसका सही समय पर इलाज नहीं करते और इसका नुकसान दांतों को झेलना पड़ता है. ओराएमडी वेबसाइट के मुताबिक, हमारे दांतों में कई ऐसे बैक्टीरिया होते हैं जो धीरे-धीरे दांतों के आसपास जमने लगते हैं. जो खाना हम खाते हैं उससे इन्हें न्यूट्रिशन मिलता है और ये मसूड़ों और जबड़े की हड्डी को नुकसान पहुंचाते हैं. इनकी वजह से धीरे-धीरे हड्डी गलना शुरू हो जाती है. इस स्थिति को पायरिया कहा जाता है. अगर सही समय पर इसका इलाज न कराया जाए तो पायरिया तेजी से फैल जाता है और धीरे-धीरे दांत हिलना शुरू हो जाते हैं. जिसके बाद दांतों को निकालवाने की जरूरत तक पड़ जाती है.

#teethCare