Random Video

IPL 2022 में एक दिन, एक ही वक्‍त में होंगे दो-दो मैच, BCCI का इसी साल प्रयोग!

2021-09-30 72 Dailymotion

आईपीएल 2021  का आखिरी लीग मैच आठ अक्‍टूबर को खेला जाएगा. बीसीसीआई ने पहले आईपीएल का जो शेड्यूल जारी किया था, उसमें बताया गया था कि इस दिन दो मैच होंगे, पहला मैच दिन में तीन बजे से और दूसरा शाम सात बजे से होगा. इस दिन पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच मैच होगा, वहीं दूसरा मैच आरसीबी और दिल्‍ली कैपिटल्‍स के बीच खेला जाएगा. इसी के साथ आईपीएल के इस सीजन के लीग मैच पूरे हो जाएंगे और चार टीमों का सफर खत्‍म हो जाएगा, वहीं चार टीमें आगे की राह पकड़कर ट्रॉफी के और भी करीब जाएंगी. यहां तक तो सब ठीक था, लेकिन इसी बीच बीसीसीआई ने ऐलान कर दिया कि आठ अक्‍टूबर को जो मैच खेले जाएंगे वे एक ही समय पर होंगे. यानी दोनों मैच एक साथ शाम सात बजे से शुरू होंगे. आईपीएल का ये 14वां सीजन है, लेकिन अभी तक कभी ऐसा नहीं हुआ कि एक साथ दो मैच खेले जा रहे हों, लेकिन इस बार पहली बार ऐसा हो रहा है.