Random Video

The Climate Change Dictionary: क्या है 'क्लाइमेट फाइनेंस'? | What is Climate Finance? | Climate Change | Quint Hindi

2022-05-30 11 Dailymotion

The Climate Change Dictionary में आज हम बात कर रहे हैं 'क्लाइमेट फाइनेंस' (Climate Finance) की. क्लाइमट फाइनेंस का मतलब है- दुनियाभर में चल रही जलवायु समस्या ‘क्लाइमेट क्राइसिस’ से निपटने के लिए जरूरी धनराशि यानी की पैसा. क्लाइमट क्राइसिस से निपटने के लिए उठाए गए कदमों को ‘क्लाइमट एक्शन’ कहा जाता है. इसमें दो बड़ी चीजें शामिल होती हैं
एडेप्टेशन यानी अनुकूलन और मिटिगेशन यानी शमन.

इसमें एक और चीज जुड़ती है- ‘loss and damages’ यानी हानि क्लाइमट एक्शन
. अनुकूलन
. शमन
. हानि

मतलब क्लाइमट चेंज से हुई घटनाओं की वजह से जो खो हो गया है या तबाह हो गया है उसकी भरपाई के लिए जरूरी पैसा. इन सभी चीजों के लिए आवश्यक पैसे को ही क्लाइमट फाइनेंस कहा जाता है.

लेकिन यहां कौन किसे फाइनेंस कर रहा है? या क्लाइमट फाइनेंस क्या है? और इसकी जरूरत क्या है?
सवालों से ज्यादा मुद्दे की बात ये है कि ये पैसा कहां से आता है? और इसे कौन देता है? यहां है इस मसले की असल राजनीति. आइए समझते हैं.

#ClimateFinance #ClimateChange