Random Video

Sri Lanka Protest : श्रीलंका में जनता 'सरकार', राष्ट्रपति भवन में'कैबिनेट' मीटिंग, PM के घर दावत

2022-07-11 999 Dailymotion

Sri Lanka Crisis Highlights: श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के सरकारी आवास पर कब्जा करने वाले सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों की धमा-चौकड़ी जारी है. रविवार को प्रदर्शनकारियों ने एक नकली कैबिनेट बैठक की. बैठक के दौरान उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के साथ देश के आर्थिक संकट पर चर्चा भी की. इसके अलावा मॉक कैबिनेट बैठक में प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के घर पर हुए आगजनी पर चर्चा की. MF (अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष) के साथ मॉक मीटिंग में प्रदर्शनकारियों ने एक विदेशी युवक को भी शामिल कर लिया था. विदेशी युवक प्रदर्शनकारियों के कब्जे के बाद राष्ट्रपति भवन में घूमने गया था. बता दें कि राष्ट्रपति भवन पर प्रदर्शनकारियों के कब्जे के बाद गोटबाया के बेडरूम, स्विमिंग पूल, जिम में घूमते और मस्ती करते देखा गया था.