Random Video

Navratri 2022 : शारदीय नवरात्रि पूजन सामग्री । नवरात्रि पूजा में क्या क्या सामान लगता है ।*Religious

2022-09-25 27 Dailymotion

नवरात्रि में मां दुर्गा के 9 स्वरूप की पूजा का खास विधान है. इस बार नवरात्रि की शुरुआत 26 सितंबर, सोमवार से हो रही है. इस बार शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन घटस्थापना की जाएगी. इस दिन कलश स्थापना के साथ ही मां शैलपुत्री देवी की पूजा भी होगी. मां दुर्गा की पूजा में पूजन सामग्री का खास महत्व है. मान्यता है कि पूजन सामग्री के बिना मां दुर्गी की पूजा का वांछित लाभ नहीं मिलता है. ऐसे में नवरात्रि शुरू होने से पहले सभी पूजन सामग्रियों की लिस्ट बनाकर उनकी व्यवस्था कर लेनी चाहिए. आइए जानते हैं कि मां दुर्गा की पूजा के लिए पूजन सामग्री के बारे में.

There is a special law for worshiping 9 forms of Maa Durga in Navratri. This time Navratri is starting from Monday, September 26. This time Ghatasthapana will be done on the first day of Shardiya Navratri. On this day, along with the establishment of the Kalash, the worship of Mother Shailputri Devi will also be done. Worship material has special importance in the worship of Maa Durga. It is believed that without worship material, the desired benefit of worshiping Goddess Durga is not obtained. In such a situation, before the start of Navratri, a list of all the worship materials should be arranged. Let us know about the worship material for the worship of Maa Durga.

#Navratri2022 #NavratriPujaSamgiri