Random Video

Utrakhand:गोवर्धन पूजा के दिन खेला गया बग्वाल, पत्थर युद्ध देख थम गईं लोगों की सांसें

2022-10-27 1,480 Dailymotion

गोवर्धन पूजा के दिन ताकुला ब्लाक के पाटिया में बग्वाल (पाषाण युद्ध) खेला गया। दो खामों में बंटे रणबांकुरों ने एक दूसरे पर जमकर पत्थरों की बौछार की। करीब आधा घंटा चली बग्वाल में 10 से 12 रणबांकुरे चोटिल हो गए। पाषाण युद्ध को देखने आए दर्शकों ने भी रणबांकुरों का उत्साहवर्धन किया।