Random Video

Kartik Purnima 2022 : कार्तिक पूर्णिमा के दिन क्या दान करें क्या न करें । Boldsky *Religious

2022-11-07 160 Dailymotion

कार्तिक पूर्णिमा इस साल 8 नवंबर को है। कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को कार्तिक पूर्णिमा कहते हैं। कार्तिक पूर्णिमा को देव दीपावली भी कहा जाता है। मान्यताओं के अनुसार, इस दिन भगवान विष्णु ने मत्स्य अवतार लिया था। इसके अलावा कहा जाता है कि इस दिन भगवान शिव ने त्रिपुरासुर राक्षस का वध किया था। भगवान विष्णु और माता पार्वती को यह तिथि बहुत प्रिय है। इस दिन माता पार्वती और भगवान विष्णु की कृपा पाने के लिए आपको कुछ बातों का खास ख्याल रखने की जरूरत है आईए जानते है इस दिन क्या दान करना चाहिए क्या नहीं ।

Kartik Purnima is on 8th November this year. The full moon of Shukla Paksha of Kartik month is called Kartik Purnima. Kartik Purnima is also known as Dev Deepawali. According to the beliefs, on this day Lord Vishnu took the Matsya avatar. Apart from this, it is said that on this day Lord Shiva killed the demon Tripurasura. This date is very dear to Lord Vishnu and Mother Parvati. To get the blessings of Mother Parvati and Lord Vishnu on this day, you need to take special care of some things, let us know what should be donated on this day or not.

#KartikPurnima2022 #KartikPurnimaDaan