Random Video

Madhya Pradesh:Satpura Tiger Reserve में करीब से बाघ की फोटो लेने पर विवादों में फंसी Raveena Tandon

2022-11-30 3 Dailymotion

Madhya Pradesh: Satpura Tiger Reserve में सफारी के दौरान अभिनेत्री रवीना टंडन बाघ के करीब से फोटो लेकर अभिनेत्री रवीना टंडन विवादों में घिर आई हैं। सफारी के दौरान का एक वीडियो सामने आने के बाद वन्यप्राणी विशेषज्ञ बाघ के करीब जाने पर सवाल उठा रहे हैं। रवीना का कहना है कि वह वन विभाग की जीप में थी और जीप ट्रैक पर। इसमें बाघ के करीब जाने का सवाल ही नहीं उठता।
#madhyapradesh #satpuratigerreserve #raveenatandon