Random Video

KashiVishwanath:काशी विश्वनाथ मंदिर के अलावा बनारस में यहां जरूर जाएं,नहीं तो अधूरी रह जाएगी यात्रा!

2022-12-08 1,589 Dailymotion

भगवान शिव के अंशावतार के रूप में पवनपुत्र हनुमान का विग्रह काशी के संकटमोचन क्षेत्र में स्थित है। रामचरित मानस के रचयिता गोस्वामी तुलसीदास ने संकटमोचन हनुमान मंदिर स्थापित किया था..
काशी के कोतवाल काल भैरव का मंदिर मैदागिन क्षेत्र में स्थित है। मैदागिन से विशेश्वरगंज मार्ग पर 900 मीटर आगे बढ़ने पर दाहिने तरफ ही मंदिर का
रास्ता आरंभ हो जाता है। भगवान शिव के रुद्रावतार के रूप में बाबा कालभैरव काशी की रक्षा करते हैं। वाराणसी की गंगा आरती विश्वप्रसिद्ध है। वाराणसी के प्रमुख घाटों पर प्रतिदिन गंगा आरती होती है। खासकर दशाश्‍वमेध घाट पर होने वाली गंगा आरती फेमस है। इसके अलावा शीतला घाट व अस्‍सी पर भी आरती का आयोजन होता है। एक घंटे तक चलने वाली आरती में हजारों लोगों का हुजूम जमा होता है।