Random Video

Maharashtra-Karnataka Border Dispute: विवाद पर Uddhav की तल्खी, विवादित क्षेत्र को दिया 'KOM' नाम

2022-12-26 2 Dailymotion

महाराष्ट्र व कर्नाटक के बीच सीमा विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। विपक्ष के नेताओं ने नागपुर में विधान भवन के बाहर इसे लेकर प्रदर्शन किया। वहीं, सदन में इस बारे में लाए जा रहे प्रस्ताव पर विपक्ष के नेता व पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने कड़ा रुख अपनाया। ठाकरे ने सीएम एकनाथ शिंदे पर आरोप लगाया कि वे सीमा विवाद पर मौन है, जबकि कर्नाटक के सीएम मुखर हैं।

#maharashtrakarnatakaborder #maharashtraassembly #uddhavthackeray #eknathshinde