बांसवाड़ा. जिले में एक बार फिर पैंथर आबादी इलाके में घुस आया है। वन विभाग की बागीदौरा रैंज के गांव ओबला में एक पैंथर पहले खेतों में और उसके बाद बाड़े में जा घुसा।उसने तीन बकरियों काे अपना शिकार बनाया। देर शाम तक पैंथर बाड़े में ही दुबका रहा। हालांकि अंधेरा होते ही वह वन