Random Video

पकड़ी गई नकली घी की फैक्ट्री, कई ब्रांडों के नाम से बेचा जा रहा था, खाद्य अनुज्ञा पत्र निलंबित

2024-05-12 3,151 Dailymotion

राज्य सरकार की ओर से चलाए जा रहे मिलावट के खिलाफ अभियान के तहत शुक्रवार को राज्य स्तरीय टीम के साथ कोटा फूड सेफ्टी टीम ने कार्रवाई करते हुए एक नकली घी की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। फैक्ट्री में तैयार नकली घी को कई ब्रांडों के नाम से बेचा जा रहा था। यहां बटर ऑयल से घी तैयार किया जा रहा था। टीम ने मौके से - 6744 लीटर घी (562 कार्टेन) सीज कर नमूने लिए है। यह कार्रवाई प्रदेश के खाद्य सुरक्षा व औषधि नियंत्रण विभाग के एडिशनल डाॅयरेक्टर पंकज ओझा के नेतृत्व में की गई। जिसमें फूड इंस्पेक्टर संदीप अग्रवाल, चंद्रवीर सिंह जादौन और नितेश गौतम शामिल रहे।