Random Video

आप आएं. .समस्या बताएं, करेंगे समाधान- अर्चना चौधरी

2024-06-23 62 Dailymotion

तीन दिवसीय टैक्स्पेयर हब शुरू

अजमेर. टैक्स पेयर हब में करदाता अपनी शिकायतों व समस्याओं का शीघ्र समाधान करा सकते हैं। कोई समस्या है तो आयकर दाता को डरना नहीं है। उसे स्वयं आगे बढ़कर आयकर देना चाहिए। यह देश के विकास का प्रमुख जरिया है। टैक्सपेयर हब में मनोरंजक गतिविधियों के माध्यम से आयकर संबंधी जानकारी भी दी जाएगी।
यह बात प्रधान महानिदेशक, आयकर अर्चना चौधरी ने रविवार को आयकर विभाग की ओर से आजाद पार्क में तीन दिवसीय टैक्स पेयर हब के उद्घाटन के मौेके पर कही। उन्होंने कहा कि 25 जून तक चलने वाले कार्यक्रम में करदाताओं को आयकर की जानकारी देकर समस्याओं का निवारण भी किया जाएगा।

कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त राजस्थान राज टंडन व हास्य कवि शैलेश लोढ़ा रहे। लोढ़ा ने करदाता को राष्ट्र निर्माण का सिपाही बताकर देय टैक्स का भुगतान समय पर करने के लिए प्रेरित किया।