Random Video

पहली बारिश ने खोली निर्माण की पोल, निर्माणाधीन स्कूल भवन की दीवार धंसी... देखें वीडियो...

2024-07-06 210 Dailymotion

पिनान. बबेली ग्राम पंचायत के ईशवाना गांव में क्रमोन्नत हुई सीनियर सैकंडरी विद्यालय के निर्माणाधीन नए भवन की नींव धंसने व आई दरारों ने गुणवत्ता की पोल खोलकर रख दी है।
जानकारी के अनुसार चार करोड़ बारह लाख की लागत से तैयार हो रहे विद्यालय भवन के निर्माण की पहली बारिश ने पोल खोल कर रख दी। गांव वालों का आरोप है कि यहां समसा की ओर से प्रोजेक्ट अनुसार खेत की जमीन में बनाएं जा रहे कक्षा कक्ष, शौचालय व अन्य सुविधाओं के निर्माण में घटिया सामग्री लगाकर लापरवाही बरती जा रही है। इसके चलते बारिश से डीपीसी के नीचे नींव धंस गई तथा जगह जगह से फट गई।