Random Video

Bihar Assembly Election को लेकर Jansuraj के Prashant Kishor ने किया बड़ा ऐलान

2024-07-28 4 Dailymotion

पूरे बिहार में जन सुराज पदयात्रा के जरिए सियासी हलचल पैदा करने वाले प्रशांत किशोर ने पटना में जन सुराज की राज्य स्तरीय कार्यशाला को संबोधित किया। यहां उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि वो 2 अक्टूबर को पार्टी बनाएंगे, उनकी पार्टी विधानसभा चुनाव भी लड़ेगी। हालांकि, उन्होंने कहा कि वो चुनाव लड़ने की दौड़ से बाहर हैं, क्योंकि व्यक्ति महत्वपूर्ण नहीं है व्यवस्था महत्वपूर्ण है। पटना के बापू सभागार में जन सुराज के कार्यकर्ताओं का महाजुटान हुआ।

#prashantkishor #jansuraj #jansurajpadyatra #jansurajparty #biharnews #patna #biharpolitics #biharassemblyelection