Random Video

Uttarakhand में Heavy Rain का अनुमान, मौसम विभाग ने जारी किया Orange Alert

2024-07-29 0 Dailymotion

मानसून की दस्तक के बाद पूरे प्रदेशभर में भारी बारिश का दौर जारी है, पहाड़ से लेकर मैदान तक लगातार हो रही बारिश के चलते भूस्खलन के साथ ही नदी, नाले, उफान पर है। ऐसे में मौसम विभाग ने आने वाले दो से तीन दिनों के लिए एक बार फिर से पूर्वानुमान जारी किया है जिसके चलते पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने कहा, कि दो से तीन दिनों तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है, खासकर देहरादून जिले सहित आसपास के इलाकों में आज भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं पौड़ी, टिहरी, नैनीताल, चंपावत बागेश्वर, जिले में भारी बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि यह सिलसिला दो से तीन दिनों तक जारी रहने का अनुमान है। ऐसे में भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने आम जनता को बेहद सतर्कता बरतने की चेतावनी जारी की है ।

#Uttarakhand #HeavyRain #MeteorologicalDepartment #OrangeAlert