Random Video

रविंद्र सिंह भाटी की इस मांग का BJP सांसद ने किया समर्थन, बोले- 'भाटी को मारवाड़ी में शपथ लेने से रोका'; देखें VIDEO

2024-08-06 999 Dailymotion

राजस्थानी भाषा को लेकर प्रदेश में लगातार प्रदर्शन और आंदोलन चलते आ रहे है। राज्य सरकार से इस भाषा को राज्यभाषा घोषित करने की मांग दशकों से की जाती रही है। अधिकतर विधायक इस कड़ी में जुड़कर सरकार से इसके लिए लड़ भी रहे है। शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने कई बार इसकी मांग उठाई। इसी क्रम में जोधपुर सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी विधायक भाटी की मांग का समर्थन किया है।