महिला पहलवान विनेश फोगाट आज भारत वापस लौट रही हैं जिसके मद्देनजर दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। विनेश फोगाट के समर्थक बड़ी संख्या में जुटेंगे इसे ध्यान में रखते हुए पुलिस के जवान तैनात किये गये हैं। विनेश फोगाट इस बार के पेरिस ओलंपिक में 50 की.ग्रा के कैटेगरी में फाइनल में जाने के बाद 100 ग्राम वजन ज्यादा होने के कारण अयोग्य ठहरा दिया गया था।