Random Video

India Sustainability Mission: केंद्रीय मंत्री Pralhad Joshi ने REINVEST 2024 पर दी जानकारी

2024-09-09 18 Dailymotion

अहमदाबाद: केंद्रीय मंत्री (उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण एवं नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा (MNRE), जो 4th Global Renewable Energy Investors Meet and Expo (REINVEST 2024) की तैयारियों का जायजा लेने गुजरात के अहमदाबाद पहुंचे। उन्होंने कहा, यह कार्यक्रम 16 से 18 सितंबर 2024 के बीच महात्मा मंदिर कन्वेंशन एंड एग्जिबिशन सेंटर, गांधीनगर, गुजरात में आयोजित किया जाएगा। इसका उद्देश्य वैश्विक निवेशकों को आकर्षित करना और भारत के नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग को बढ़ावा देना है। मंत्री ने यह भी बताया कि इस कार्यक्रम में कई प्रमुख उद्योग विशेषज्ञ, निवेशक और नीति निर्माता भाग लेंगे, और भारत के नवीकरणीय ऊर्जा लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए इसे एक महत्वपूर्ण मंच के रूप में देखा जा रहा है।

#REINVEST2024 #GlobalRenewableMeet #RenewableEnergySummit #SustainableFuture