Random Video

Tamil Nadu के Thoothukudi में PM Modi का जनता को संदेश

2024-09-16 2 Dailymotion

तमिलनाडु: तमिलनाडु के थूथुकुडी बंदरगाह पर नए अंतरराष्ट्रीय कंटेनर टर्मिनल के उद्घाटन के दौरान पीएम मोदी ने जनता को संदेश दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दो साल पहले मुझे VOC पोर्ट से जुड़ी कई परियोजनाओं का उद्घाटन करने का अवसर मिला था। उस समय पोर्ट की कार्गो हैंडलिंग क्षमता बढ़ाने का काम शुरू हो चुका था। जब मैंने इस साल फरवरी में थूथुकुडी का दौरा किया था, तब पोर्ट से जुड़ी कई परियोजनाएं चल रही थीं। आज इन परियोजनाओं को तेज़ी से आगे बढ़ते देखकर मुझे बहुत खुशी हो रही है। मुझे इस बात की भी खुशी है कि नए टर्मिनल में 40% महिलाएं काम करेंगी। इससे समुद्री क्षेत्र में महिलाओं के विकास का प्रतीक बनाता है।

#pmmodi #bjp #tamilnadu #thoothukudi #internationalterminal #airport #thoothukudiairport #terminal #ians #narendramodi