Random Video

PM Modi ने Sonipat की जनता से कहा, "Congress पार्टी सबसे बेईमान"

2024-09-25 5 Dailymotion

हरियाणा: सोनीपत में आज यानी 25 सितंबर को पीएम मोदी ने चुनावी प्रचार किया। पीएम मोदी ने चुनावी प्रचार के दौरान जनसभा को संबोधित भी किया। पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर हमला बोला और कहा कि कर्नाटक में सिर्फ जमीन घोटाला ही नहीं हुआ। कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष भी कर्नाटक से हैं और दलित समाज से हैं। कर्नाटक में दलितों के लिए जो फंड था उसमें भी कांग्रेस ने घोटाला किया। इस घोटाले को कांग्रेस सरकार और वहां के सीएम ने विधानसभा में खुद स्वीकार किया है। अब वह सरकार अगर यहां आती है तो हरियाणा का बहुत नुकसान होगा। देश में सबसे बड़ी धोखेबाज़ और सबसे बेईमान पार्टी कांग्रेस है।

#pmmodi #narendramodi #pmmodilive #haryana #sonipat #bjp #pmmodirally #karnataka #congress #rahulgandhi #dipendrasinghhooda