Random Video

Govinda Goli News: गोविंदा को कैसे लगी गोली? फिल्मों से दूर रहकर भी इतनी है Net Worth| GoodReturns

2024-10-01 431 Dailymotion

अभिनेता गोविंदा के पैर में गोली लगने की बड़ी खबर आ रही है. उन्हें अस्पताल के ICU में भर्ती कराया गया है. जहां वो 24 घंटे रहेंगे. बताया जा रहा है कि गोविंदा खुद की रिवॉल्वर से पैर में गोली लग गई है. जानकारी ये भी है ये हादसा रिवॉल्वर का लॉक खुला रहने से हुआ. जैसे ही गोविंदा को गोली लगी. उन्हें तुरंत ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने ने उनके पैर से गोली निकाल दी है.फिलहाल वो खतरे से बाहर हैं.

#Govinda #govindashot #govinda #bollywoodactorgovindashot #govindashot
~PR.147~ED.148~GR.121~HT.96~