Random Video

West Bengal के Nadia में युवती की हत्या से आक्रोश, Protesters ने Police को दिखाए जूते

2024-10-16 0 Dailymotion

पश्चिम बंगाल के नदिया में एक युवती का शव मिलने के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया है। 20 साल की युवती का जला हुआ शव कृष्णानगर के करीब रामकृष्ण पल्ली इलाके में मिला है। घटना से भड़के लोगों ने पुलिस की गाड़ी को रोक लिया और विरोध जताया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस को जूते भी दिखाए। जब मृतक युवती के परिवार को थाने से अस्पताल ले जाया गया तो लोगों ने पुलिस की गाड़ी को घेर लिया और नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों की पुलिस के साथ तीखी बहस भी हुई।

#WestBengal #Nadia #Murder #Molestation #Protest #Brutality