Random Video

Congress ने Jharkhand Andolan के दौरान अनेक Tribals माताओं की कोख उजाड़ दी थी : PM Modi

2024-11-13 6 Dailymotion

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के गोड्डा में आयोजित जनसभा में कांग्रेस पर निशाना साधा। पीएम ने कहा, "कांग्रेस हमेशा से ही आदिवासियों की घोर विरोधी रही है। कांग्रेस ने झारखंड आंदोलन के दौरान अनेक आदिवासी माताओं की कोख उजाड़ दी थी। ये जेएमएम वाले आज सत्ता के लिए कांग्रेस की ही गोद में जाकर बैठे हैं। कुर्सी के लिए ये किसी भी हद तक जा सकते हैं। संथाल परगना में तो इन्होंने रोटी-बेटी और माटी को ही दाव पर लगा दिया है...।"

#PMModi #NarendraModi #Jharkhand #Godda #JharkhandElection2024 #AssemblyElections202