Random Video

Nigeria में भारतीय समुदाय से बोले PM Modi, ‘भारत की प्रगति देखकर आपका सीना चौड़ा हो जाता होगा’

2024-11-17 6 Dailymotion

अबुजा: नाइजीरिया के अबुजा में भारतीय समुदाय के लोगों ने गर्मजोशी से पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। पीएम मोदी ने यहां भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत की प्रगति से आप खुश होते हैं और यहां आपकी प्रगति पर हर भारतवासी का सीना चौड़ा हो जाता है। मैं नाइजीरिया के राष्ट्रपति और यहां की जनता का भी विशेष आभार व्यक्त करना चाहूंगा। जिस प्रकार का यहां स्वागत हुआ है वो अद्भुत है।


#pmnarendramodi #pmmodispeech #pmmodinigeriavisit #indiancommunity #nigeria #nigeriapresident #abuja