महाराष्ट्र – मुंबई में शिवसेना की प्रवक्ता ने सीएम पद की घोषणा पर कहा कि जल्द ही सीएम की घोषणा कर दी जाएगी। हम महाराष्ट्र के लिए एक बेहतरीन सरकार देना चाहते हैं। आज शिवसेना की जो बैठक होने वाली थी वो आज नहीं हो पाएगी।
उन्होंने महाविकास अघाड़ी पर हमला करते हुए कहा कि ये महाविकास अघाड़ी टूटने वाली है। महाविकास अघाड़ी के कई विधायक संपर्क में हैं जो शिंदे जी के साथ आने के लिए उत्सुक हैं। यूबीटी के कई विधायक संपर्क में हैं लेकिन अभी हम उनके नामों को उजागर नहीं करेंगे।
भारत-पाकिस्तान के मैच खेलने पर उन्होंने कहा कि शिवसेना की भूमिका पाकिस्तान विरोधी रही है। बालासाहब कहते थे पाकिस्तान के साथ मैच नहीं खेलेंगे लेकिन आने वाले दिनो में देखेंगे क्या होगा। अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगा ।
रामगोपाल यादव के न्यायपालिका को लेकर दिए गए बयान पर उन्होंने कहा कि न्यायालय पर सवाल उठाना गलत है। अगर कोई दिक्कत है तो न्यायालय जाना चाहिए। एकनाथ शिंदे के दिल्ली में हुई बैठक और चर्चा पर उन्होंने कहा कि आने वाले 1-2 दिन में तय हो जाएगा।
#MAHARASHTRA #MVA #EKNATHSHINDE #UBT #SHIVSENA #INDPAK #RAMGOPALYADAV #SAMBHAL