Random Video

Watch Video: आसमान से बरसी राहत, पारा 26 डिग्री पार

2025-01-03 144 Dailymotion

स्वर्णनगरी में सर्द मौसम दिन के समय लगातार राहत प्रदान कर रहा है। दिन में अच्छी धूप के खिलने से सर्दी रंगत नहीं दिखा पा रही है। अधिकतम तापमान फिर से बढ़ते हुए 26 डिग्री पार कर गया है। दिन में चमकदार धूप से सैलानियों सहित आमजन के चेहरे खिले हुए नजर आए। आसमान पूरी तरह से साफ रहा। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार केा अधिकतम तापमान 26.1 और न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।