Random Video

Chennai में Ashwini Vaishnaw ने Amrit Bharat Train के कोच का लिया जायजा

2025-01-10 15 Dailymotion

चेन्नई: केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (आईसीएफ) का दौरा किया और अमृत भारत कोच सुविधाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बताया, "अमृत भारत ट्रेन को विशेष रूप से कम आय वाले नागरिकों के परिवारों के लिए डिज़ाइन किया गया है। हमारे माननीय प्रधान मंत्री द्वारा पिछले जनवरी में दो ट्रेनें शुरू की गई थीं, विशेष रूप से कम आय वर्ग के परिवारों के लिए।"

#Chennai #UnionMinisterofRailways #AshwiniVaishnaw #AmritBharatcoach #Trainfacilitiesi #AmritBharatTrain #PrimeMinister #PMModi