Random Video

Delhi: Namo App के जरिए PM से सीधे जुड़ें, E-Book, AI और Selfie का अनुभव

2025-01-10 5 Dailymotion

नई दिल्ली: विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग कार्यक्रम के अंतर्गत नमो एप का एक विशेष स्टॉल लगाया गया है। इस स्टॉल के माध्यम से यह जानकारी दी जा रही है कि लोग प्रधानमंत्री के साथ कैसे जुड़ सकते हैं और विकसित भारत के निर्माण का हिस्सा कैसे बन सकते हैं। स्टॉल की प्रमुख विशेषताएं हैं जिनमें क्यूआर कोड स्कैनिंग, जिन्हें स्कैन करके लोग नमो एप डाउनलोड कर सकते हैं और सीधे प्रधानमंत्री से जुड़ सकते हैं। यहां प्रधानमंत्री द्वारा लिखित पुस्तकों के साथ-साथ उनके जीवन पर आधारित किताबें भी उपलब्ध हैं, जिन्हें लोग देख और पढ़ सकते हैं। यहां पुस्तकों को डिजिटल रूप में पढ़ सकते हैं। इसके अलावा नमो एआई एप का अवतार भी प्रस्तुत किया गया है। वर्चुअल सेल्फी प्वाइंट में लोग वर्चुअल तरीके से पीएम के साथ अपनी फोटो खिंचवा सकते हैं। कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को प्रधानमंत्री से जोड़ने और विकसित भारत के मिशन में योगदान देने और डिजिटल माध्यम से संवाद बढ़ाने का एक प्रभावी माध्यम है।

#ViksitBharat #YoungLeadersDialogue #NaMoApp #DigitalIndia #PMWithAI