Random Video

Mahakumbh: क्यों चर्चा में है Water Women शिप्रा पाठक का ‘एक थाली-एक थैला’ अभियान

2025-01-23 49 Dailymotion

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: तीर्थनगरी प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में वॉटर वुमेन ऑफ इंडिया के नाम से प्रसिद्ध शिप्रा पाठक श्रद्धालुओं को स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का पाठ पढ़ा रही हैं। शिप्रा पाठक ने अपना पूरा जीवन स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के लिए समर्पित कर दिया है। महाकुंभ में भी शिप्रा अपनी संस्था पंचतत्व के माध्यम से साफ-सफाई और पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रति जागरूकता फैलाने में जुटी हैं। महाकुंभ में उनका ‘एक थाली एक थैला’ अभियान काफी चर्चा में है।

#MahaKumbh #MahaKumbhMela #MahaKumbh2025 #MahaKumbhMela2025 #Prayagraj #UP #KumbhSnan #SangamSnan #GangaPoojan #Swachchata #ShipraPathak #ParyavaranSanrakshan #Swachcha Kumbh