Random Video

सीहोर पुलिस अधीक्षक नें दी सेफ क्लिक अभियान की जानकारीः अंजान लिंक पर नहीं करें क्लिक, साइबर अपराध होने पर डरे नहीं, नजदीकी थाने या 1930 पर कराएं शिकायत दर्ज

2025-02-11 3,542 Dailymotion

सीहोर के पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने साइबर अपराध से कैसे बचा जा सकता है उसके बारे में जानकारी साझा की साथ ही जिलेभर में चलाएं जा रहें साइबर अपराधों के विरूद्ध सेफ क्लिक अभियान के बारें में उन्होंने बताया की 1 से 11 फरवरी तक मध्यप्रदेश शासन व भोपाल पुलिस मुख्यालय द्वारा पूरे प्रदेश में सेफ क्लिक अभियान चलाया जा रहा है।