Random Video

Prayagraj Maha Kumbh में पहुंचे Adani Family के सदस्य, पवित्र संगम में किया स्नान

2025-02-21 113 Dailymotion

प्रयागराज, यूपी: प्रयागराज के महाकुंभ का आखिरी सप्ताह चल रहा है। ऐसे में आम से लेकर खास तक हर कोई पवित्र त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाकर खुद को धन्य कर लेना चाहता है। इसी कड़ी में अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी के परिवार के सदस्य भी आस्था के महाकुंभ में पहुंचे। अदाणी ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश अदाणी, उनकी पत्नी शीलीन अदाणी और अदाणी एग्रो, ऑयल और गैस के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रणव अदाणी महाकुंभ में पहुंचे।

#prayagraj #mahakumbh #prayagrajmahakumbh #trivenisangam #adanigroup #Gautamadanifamilymembers