कमल हासन और मणिरत्नम की आने वाली फिल्म ठग लाइफ जून में रिलीज होने वाली है। पैन इंडिया रिलीज होने वाली इस फिल्म का पहला गाना बीती शाम रिलीज किया गया है। इस मौके पर कमल हासन,मणिरत्नम,संगीतकार ए.आर.रहमान,एक्ट्रेस तृषा कृष्णन आदि मौजूद थे। बता दें कि इस फिल्म के जरिए कमल हासन और मणिरत्नम करीब 37 सालों बाद एक साथ काम कर रहे हैं। #kamalhaasan #maniratnam #thuglife #jinguchaa