Random Video

Kamal Haasan और Mani Ratnam की Thug Life का पहला ट्रैक Jinguchaa हुआ रिलीज

2025-04-19 49 Dailymotion

कमल हासन और मणिरत्नम की आने वाली फिल्म ठग लाइफ जून में रिलीज होने वाली है। पैन इंडिया रिलीज होने वाली इस फिल्म का पहला गाना बीती शाम रिलीज किया गया है। इस मौके पर कमल हासन,मणिरत्नम,संगीतकार ए.आर.रहमान,एक्ट्रेस तृषा कृष्णन आदि मौजूद थे। बता दें कि इस फिल्म के जरिए कमल हासन और मणिरत्नम करीब 37 सालों बाद एक साथ काम कर रहे हैं। #kamalhaasan #maniratnam #thuglife #jinguchaa