भागलपुर, बिहार: प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना की शुरुआत बीते साल 24 फरवरी को हुई थी। बिहार के भागलपुर में शहरी आबादी के साथ साथ 16 प्रखंडों में अबतक तकरीबन 500 से ज्यादा लाभार्थियों को पीएम सूर्य घर योजना का लाभ मिला है। पीएम सूर्य घर योजना को लेकर स्टार्टअप शुरू करने वाले सोनू सिंह ने बताया कि ये योजना आने वाले समय के लिए बहुत बड़ा वरदान है। पीएम नरेंद्र मोदी की ये सोच घर-घर में उजाला भरने वाली है। भागलपुर की शहरी आबादी में खंजरपुर के लाभार्थी राकेश पाठक, कंचन देवी, रविकांत प्रसाद ने बताया कि बिहार में जो बिजली का टैरिफ रेट है, उसमें सोलर पैनल लगाने से भरी बचत होती है।
#PMSuryaGhar #SolarIndia #BhagalpurSolar #RenewableEnergy #GreenEnergy #SolarSavings #CleanEnergyIndia #SolarForAll #SustainableLiving