मुंबई, महाराष्ट्र: एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में एक्ट्रेस निकिता रावल ने अपनी 2008 से अब तक की फिल्मी यात्रा, इंडस्ट्री के बदलते ट्रेंड्स और निजी अनुभवों को बेबाकी से साझा किया। उन्होंने बताया कि यह सफर कई उतार-चढ़ावों, असफलताओं और कामयाबियों से भरा रहा है। उन्होंने माना कि इंडस्ट्री में लगातार काम मिलना मुश्किल होता है और शुरुआती दौर में उन्हें भी काम की कमी ने मानसिक रूप से प्रभावित किया था। हालांकि, उन्होंने खुद को क्लासिकल डांस, साउथ फिल्मों और अपने NGO ‘आस्था फाउंडेशन’ के ज़रिए व्यस्त रखा। निकिता ने यह भी स्वीकार किया कि आज के दौर में टैलेंट से ज्यादा नेटवर्किंग मायने रखती है और कई बार अच्छे कलाकार भी गलत लोगों के चक्कर में भटक जाते हैं। देखें पूरा Exclusive Interview with Nikita Rawal.