लखनऊ, उत्तर प्रदेश: मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने देशवासियों को ईद-उल-अज़हा की मुबारकबाद दीं। उन्होंने कहा कि यह त्योहार पूरे देश में शांति और खुशी के माहौल में मनाया जा रहा है। मौलाना ने लखनऊ ईदगाह में नमाज़ अदा करने आने वाले लोगों से अपील की कि वे तय समय से पहले पहुंचें ताकि नमाज़ के दौरान कोई असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि जो लोग समय पर या जल्दी पहुंचते हैं, उन्हें ज्यादा सवाब भी मिलता है।
#MaulanaKhalidRashidFirangiMahali #BakraEid2025 #Delhi #EidSecurity #IdgahNamaz #PeacefulEid #FestivalSafety #PoliceAlert #CCTVMonitoring #BakridCelebration