Random Video

J&K के RS Pura Border पर Village Defence Guards को सशक्त बनाने में जुटी BSF

2025-06-09 8 Dailymotion

जम्मू ( जम्मू-कश्मीर ) – जम्मू के आरएस पुरा बॉर्डर पर स्थित गांवों की सुरक्षा करने वाली विलेज डिफेंस गार्ड्स सशक्त बनाने के लिए बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) उनको लगातार ट्रेनिंग दे रही है। यह ट्रेनिंग घुसपैठ और पाकिस्तान की आतंकी साजिशों को नाकाम करने के लिए मकसद से दी जा रही । विलेज डिफेंस गार्ड्स ने कहा कि वे सीमा सुरक्षा बल का दिल से धन्यवाद करना चाहते हैं। वहीं ट्रेनिंग कर रहे विलेज डिफेंस गार्ड्स ने कहा कि पिछले 10–11 वर्षों में उन्होंने एक बड़ा बदलाव महसूस किया है। पहले की सरकारें चुप और निष्क्रिय नजर आती थीं लेकिन आज की सरकार गोली का जवाब गोले से देती है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हमने सीमा सुरक्षा बल के साथ मिलकर पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया था। अगर पाकिस्तान ने दोबारा ऐसी कोई हिमाकत की तो हम उसे मुंहतोड़ जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। वहीं विलेज डिफेंस गार्ड्स ने अमरनाथ यात्रा को लेकर कहा कि आगामी दिनों में शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा के दौरान हम भी सीमाओं की रक्षा कर घुसपैठ को नाकाम बनाएंगे ।


#BSF #RSPuraBorder #VDG #Training #Terror #AmarnathaYatra #PMModi #Pakistan