Random Video

PM Modi के Canada दौरे पर Calgary के Indian Society के President से exclusive बातचीत

2025-06-15 1 Dailymotion

कैलगरी ( कनाडा ) – पीएम मोदी आज जी-7 में हिस्सा लेने के लिए कनाडा निकल चुके हैं। इस दौरान कनाडा के कैलगरी में इंडियन सोसायटी के प्रेसिडेंट डॉ. देवेश ओबेरॉय का कहना है कि पीएम मोदी का यहां आना ये दिखाता है कि भारत और कनाडा के रिश्ते हमेशा से मजबूत रहे हैं। बीच में कभी कुछ उतार-चढ़ाव आता है लेकिन रिश्ते हमेशा से मजबूत और अच्छे रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत और कनाडा का रिश्ता 50-60 साल का है। दोनों देशों की जनता रिश्तों को मजबूत रखना चाहती है। उन्होंने भारत में पीएम मोदी के नेतृत्व को लेकर कहा कि उनका नेतृत्व मजबूत है। आज भारत दुनिया में मजबूती से खड़ा है। पीएम मोदी के नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय रिश्ते भी मजबूत हुए हैं।

#PMModi #Canada #India #G-7 #Calgary #IndoCanadarelationship