Random Video

Watch Video: बारिश ने सडक़ों व गलियों को किया तरबतर

2025-06-15 279 Dailymotion

स्वर्णनगरी में पिछले दिनों झुलसाने वाली प्रचंड गर्मी के थपेड़ों से राहत का सिलसिला रविवार को भी जारी रहा। आकाश में दिन भर बादल छाए रहे और दोपहर बाद आई वर्षा से सडक़ें व गलियां तरबतर हो गईं। दूसरी तरफ अधिकतम तापमान में करीब 5 डिग्री की कमी आ गई और यह 33.8 डिग्री तक लुढक़ गया। जो एक दिन पहले 38.7 और उससे पहले शुक्रवार को 46.9 डिग्री सै. रिकॉर्ड हुआ था। इस तरह से देखा जाए तो दो दिनों में ही अधिकतम तापमान में 13.1 डिग्री की कमी आ गई। मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान 33.8 और न्यूनतम 29.9 डिग्री दर्ज किया गया।